ग्वालियर। दो वर्ष पूर्व चर्चित एक पेट्रोल पंप कारोबारी के बेटे को फिरौती लेकर छोडऩे वाले अपहरणकर्ताओं के दो सह आरोपियों को पुलिस ने पकडऩे में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली की दो वर्ष पहले हुए कुशाग्र अग्रवाल की पकड़ को 25 लाख रूपए लेकर छोडऩे वाले अपहरणकर्ताओं के सह आरोपी रहे रोहित उर्फ कुट्टी उर्फ कालीचरन पुत्र छोटेलाल अहिरवार और राजू पुत्र मान सिंह कुशवाह निवासी दतिया अपने घर पर आए हुए हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोंनो आरोपियों के घरों पर दबिश देते हुए पुलिस ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने पैट्रोल पंप संचालक के बेटे का अपहरण कर लिया था।
अपहरण कर्ताओं ने 25 लाख की फिरोती लेने के बाद ही पकड़ को छोड़ा था। उसके बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में अपहरण के मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया था तथा उनके सहयोगी भी करीब 22 लोग पकड़े गए थे।
लेकिन तभी से तीन आरोपी फरार चल रहे थे जिसमें दो को पुलिस ने पकडऩे में सफलता हसिल की है। एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।